Aliya khan

Add To collaction

अप्रैल का महीना भाग - 4




अप्रैल के महीने
20 / 12/21

ये महीना मैं कभी नही भूल सकती हूँ मैं बीमार थी एक महीना से इन दिनों ही मेरे पापा की भी तबियत खराब थी पहले वो कभी बीमार भी नही पड़ते थे पर कुछ दिनों में एक दम से इतना बीमार पड़े की संभालने में ही नही आ रहे थे मैं भी उन्हें देखने भी नही जा सकती थी मुझे चिकिन पॉक्स हो गया था बहुत कमजोर भी हो गयी थी !

पापा से वीडियो कॉल पर बात हो जाती थी पर दिल को कहाँ सुकुन था उनको भी डॉ ने जवाब दे दिया था जाँच में उन्हें कैंसर आया था डॉ ने बोला कुछ नही कह सकते कितने दिन रहेंगे कुछ भी हो सकता है !

और 6 अप्रैल को सुबह खबर आ गई कि वो नही रहे दिल बिखर गया आख़री टाइम पर भी उन से मिलने का जो दर्द था वो आज तक नही मिटा है एक बार मिल लेती बहुत टाइम से मिली नही थी उनसे और जब मिली तो वो न कुछ कहने न ही  सुनने की हालत में थे !

वो शायद हम सब को देख सकते थे पर हम नही आज भी उस बात की कसक दिल मे है ज़िन्दगी भर रहेगी

आलिया खान 

   4
2 Comments

Muzamil- م ز م ل

27-Dec-2021 06:56 PM

❤️

Reply

Oh मेम्म! सो सेड! रब उनकी रूह को जन्नत बरसे🙏

Reply